नई दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अपने सर्बियाई जोड़ीदार डुसान लाजोविच के साथ बुधवार को पुरुष युगल कॉम्पटिशन के पहले दौर से बाहर हो गए। सीधे सेटों में बाहर होने के बाद विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में उनका अभियान खत्म हो गया। नागल और लाजोविच की जोड़ी को एक घंटे और सात मिनट तक चले मैच में जाउमे मुनार और पेड्रो मार्टिनेज की स्पेनिश जोड़ी से 2-6, 2-6 से हार मिली। भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी नागल सोमवार को पुरुष एकल के पहले दौर में हार गए थे। लड़कों के वर्ग में पूर्व विम्बलडन युगल चैंपियन नागल दो घंटे 48 मिनट तक चले मैच में सर्बिया के मियोमीर केसमानोविच से 2-6 6-3 3-6 4-6 से हार गए थे।
नागल ने इस हार के बाद कहा, “मैं पहली बार विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में खेल रहा था और घास के कोर्ट पर खेलना आसान नहीं होता, आपको थोड़े अनुभव की जरूरत होती है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं जो कर सकता था मैंने वह किया, मैंने कड़ी टक्कर दी। मुझे लगा कि मैं बेहतर सर्विस कर सकता था। मैच में कुछ और चीजें भी थीं जिन्हें मैच बेहतर कर सकता था।” उन्होंने आगे कहा, “बाद में तीसरे सेट में मैं लय में आ रहा था। मुझे लगता है कि अगर मैं 5-3 के स्कोर पर उसकी सर्विस तोड़ देता तो मुझे लगता है कि मैच बदल सकता था।”