नई दिल्ली। भारतीय पैरा एथलीटों ने लंदन में हो रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन गोल्ड जीतकर चैंपियनशिप की शानदार शुरुआत की। सुंदर सिंह ने जैवलिन थ्रो एफ 46 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। सुंदर ने इस दौरान 60.36 मीटर के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा का सिल्वर श्रीलंका के दिनेश प्रियनाथ हेराथ ने 57.93 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंककर जीता जबकि चीन की गुओ चुनलियांग ने 56.14 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पिछले साल रियो में गुर्जर के टॉप करने के बाद भी उन्हें बिना मेडल ही घर वापस जाना पड़ा था। इसका कारण उनका प्रदर्शन नहीं था, बल्कि उन्होंने अनाउंसमेंट कॉल सुनने में एक मिनट देर कर दी थी। इस कारण उन्हें इवेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। बाद में पता चला कि गुर्जर को उनका एक्सेंट समझने में समय लग गया, जिस कारण वह अपना नाम नहीं सुन पाए। लेकिन गुर्जर ने अपना साहस बरकरार रखा और छह महीने बाद उन्होंने Fazza आईपीसी एथलेटिक्स ग्रेंड प्रिक्स में सुंदर ने जैवलिन थ्रो, जिस्कस थ्रो, और शॉट पुट में तीन मेडल जीतकर वापसी की।