20.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

सुनील छेत्री बने एशिया के सर्वश्रेस्ट खिलाडी

03 अगस्त। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को आज उनके 34वें जन्मदिन पर एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने ‘एशियाई आइकन’ नामित किया और गोल करने के मामले में अपनी पीढ़ी के महानतम खिलाड़ियों की बराबरी करने के लिए उनकी जमकर तारीफ की.छेत्री अभी एशियाई खिलाड़ियों में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 101 मैच में 64 गोल किए हैं तथा विश्व भर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद तीसरे नंबर पर हैं.

एएफसी ने उनके जीवन और करियर के बारे में अपने आधिकारिक पेज पर जानकारी देकर उनका जन्मदिन यादगार बनाया है. एएफसी ने लिखा है, ‘लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के युग में दुनिया का तीसरा सर्वाधिक गोल करने वाले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर होना छोटी उपलब्धि नहीं है.’एएफसी ने लिखा, ‘एक एशियाई खिलाड़ी के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से मेसी के 65 गोल से एक गोल पीछे होना हमारी ‘एशियाई आइकन’ सूची में शामिल नए नामित का रिकॉर्ड है जिस पर हमें गर्व होना चाहिए.’

इसमें लिखा गया है, ‘आज वह 34 साल के हो गए और और हम भारत की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने और सर्वाधिक गोल करने वाले स्कोरर सुनील छेत्री के करियर का जश्न मना रहे हैं.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles