36.2 C
New Delhi
Wednesday, April 30, 2025

रहाणे के चोटिल होने के बाद सुनील नरेन ने की कप्तानी, वेंकटेश अय्यर ने क्यों नहीं की केकेआर की कप्तानी

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मंगलवार (29 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान बड़ा झटका लगा जब इस टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए। रहाणे के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर को नहीं बल्कि सुनील नरेन को दी गई।

रहाणे दिल्ली के खिलाफ तब चोटिल हो गए जब दूसरी पारी का 12वां ओवर चल रहा था और रहाणे ने आंद्रे रसेल की गेंद पर फॉफ डुप्लेसिस द्वारा लगाए गए शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि मैच के बाद रहाणे ने अपनी चोट के बारे में कहा कि वो ठीक हैं, लेकिन उनकी चोट कितनी गहरी है इसका खुलासा नहीं किया गया है और ना ही केकेआर की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी इसको लेकर दी गई है।

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले केकेआर की तरफ से कहा गया था कि टीम के उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर होंगे। केकेआर ने इस सीजन के लिए हुई नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में साइन किया था। दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में टीम का उप-कप्तान होने के बावजूद उन्हें कप्तानी नहीं दी गई जबकि वो मुख्य प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी थे। दिल्ली के खिलाफ अय्यर ने 7 रन बनाए थे और इसके बाद दूसरी पारी में टीम ने उन्हें बाहर करके उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को मैदान पर उतारा। चुकी वो दूसरी पारी में टीम का हिस्सा नहीं थे इसकी वजह से उन्हें कप्तानी नहीं दी गई।

सुनील नरेन ने इस मैच में शानदार कप्तान के साथ-साथ बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। नरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दिल्ली के खिलाफ नरेन ने पहले 16 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली और उसके बाद उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए। इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए और इसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना पाई और उसे 14 रन से करीबी हार मिली

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles