नई दिल्ली: आईपीएल के 57वें ओवर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना होगा। प्लेऑफ में जाने की रेस में शामिल दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत काफी अहम है। हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के समान अंक हैं। हालांकि बेहतर नेटरनरेट के कारण सनराइजर्स चौथे और लखनऊ पांचवें स्थान पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहिसन खान को पिछले मैच में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें कनकशन सब्स्टीट्यूट के साथ रिप्लेस किया गया था। मोहिसन का बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। वह इस मैच में टीम के लिए काफी अहम होंगे। मोहिसन चोट के बाद टीम के साथ हैदराबाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को लाइन अप में वापस ला सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो एश्टन एगर को बाहर बैठना पड़ा सकता है।
पहले गेंदबाजी करते हुए – केएल राहुल, अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान
इम्पैक्ट प्लेयर – यश ठाकुर
पहले बल्लेबाजी करते हुए – केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर
इम्पैक्ट प्लेयर – अर्शिन कुलकर्णी
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और दीपक हूडा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उनके खिलाफ पैट कमिंस की किफायती गेंदबाजी टीम को कामयाबी दिला सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर होने वाले इस मैच के लिए ग्लेन फिलिप्स को मौका दे सकती है। मार्को यानसेन को बाहर करके जयदेव उनादकट को मिल सकता है। इस मैच में टीम उमरान मलिक को भी मौका सकती है जो कि नेट प्रैक्टिस काफी पसीना बहाते हुए दिखाई दिए थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए – अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन/ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर – उमरान मलिक/जयदेव उनादकट
पहले गेंदबाजी करते हुए – अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को , अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक/जयदेव उनादकट
इम्पैक्ट प्लेयर – मार्को यानसेन/ग्लेन फिलिप्स