भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के शाॅटगन शूटर संजय सिंह राठौड़ एवं पिस्टल खिलाड़ी सुरभि पाठक दिल्ली में 24 फरवरी से 4 मार्च, 2017 तक आयोजित वल्र्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें। दोनों खिलाड़ियों का वल्र्ड कप के लिए चयन हुआ है। अकादमी के शूटिंग खिलाड़ियों के वल्र्ड कप में चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने संजय सिंह राठौड़ एवं सुरभि पाठक को बधाई दी है। उन्होंने खिलाड़ियों को वल्र्ड कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि शुटिंग खिलाड़ी संजय सिंह राठौड़ अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में तीन रजत एवं एक कांस्य पदक अर्जित कर चुके हैं और इन्होंनें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में करीब 60 पदक जीते हंै। इसी तरह सुरभि पाठक ने भी उन्नीस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर 14 पदक जीते है जिनमंे तीन स्वर्ण पदक शामिल हंै।