भोपाल। चौथी सांसद ट्राॅफी सीनियर और जूनियर शतरंज स्पर्धा में सूरज चौधरी की चालें कामयाब रहीं। वे 5.5 अंकों के साथ चैंपियन बने, वहीं अविनाथ बाथम को दूसरा और रघुनंदन को तीसरा स्थान मिला। टीआईटी कॉलेज में जूनियर बालक वर्ग में जूनियर बालक वर्ग में ईशान, ऋत्विक साहू, रेवांश, कुशाग्र, प्रज्ज्वल सुहाने और वेदांत ने अपने-अपने आयु समूहों में बाजी मारी। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में भव्या जोशी, नव्या, माही जैन, परिधि श्रीवास्तव, दिक्षा व करिश्मा प्रथम स्थान पर रहीं। अंत में सांसद आलोक संजर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। यूनिकार्न शतरंज अकादमी के सचिव रवि श्रीवास्तव ने बताया कि इस स्पर्धा में छः साल से लेकर साठ साल तक के 130 खिलाड़ियो ने भाग लिया।