16.1 C
New Delhi
Sunday, January 19, 2025

सुरेश रैना ने मौजूदा टीम को मजबूत बताया है लेकिन सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी की आलोचना की

नई दिल्ली
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में एमएस धोनी की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत को दोहराने की क्षमता है। भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। शनिवार को मुख्य चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। पाकिस्तान और यूएई में होने वाला टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा।

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने मौजूदा टीम को मजबूत बताया है लेकिन सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी की आलोचना की है और उन्हें एक्स फैक्टर बताया है। सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

सुरैश रैना ने  कहा, ''भारत मजबूत टीम दिख रही है। मुझे विश्वास है कि रोहित भारत को जीत दिलाएंगे। लेकिन मैं सूर्यकुमार को बाहर किए जाने से हैरान हूं। भारत उस एक्स फैक्टर को मिस करेगा और वो भी मध्यक्रम में। हमने 2023 वनडे विश्व कप में सूर्या के प्रदर्शन को देखा है। वह पूरे ग्राउंड में रन बना रहा था। यही वजह है कि उन्हें मिस्टर 360 कहा जाता है। वह शानदार स्वीप शॉट खेलते हैं और गेम चेंजर हैं। उनमें शीर्ष टीमों के खिलाफ 9 से अधिक रन की जरूरी रन रेट का पीछा करने की क्षमता है। उन्हें टीम में होना चाहिए था।''

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles