नई दिल्ली: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार का बल्ला जमकर बोलता है और उनके सामने गेंदबाजों की लाइन-लेंथ पूरी तरह से खराब हो जाती है। उनका दिन हो तो वो अपनी बल्लेबाजी से मैच पलटकर रख देते हैं और उनकी इसी खासियत ने उन्हें इस प्रारूप में बेजोड़ बना दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं जिसमें वो एक साल में 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वैसे सूर्यकुमार का ये रिकॉर्ड अब खतरे में दिख रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड जिस तरह से इन दिनों बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि वो कहीं सूर्यकुमार के इस रिकॉर्ड को तोड़ ना दें।
175 प्लस की स्ट्राइक रेट से सूर्यकुमार के नाम सबसे ज्यादा रन
टी20 क्रिकेट में एक साल में 175 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या ने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 1503 रन बनाए थे। हालांकि ट्रेविस हेड उनसे ठीक पीछे हैं और उन्होंने साल 2024 में 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 1442 रन बनाए हैं। वो जिस तरह से खेल रहे हैं ऐसे में संभव है कि वो सूर्या को पीछे छोड़ दें। वैसे सूर्या अब बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।
175+ की स्ट्राइक रेट के साथ एक साल में सबसे ज्यादा T20 रन
1503 रन – सूर्यकुमार (2022)
1442 रन – ट्रेविस हेड (2024)
1098 रन – ल्यूक रोंची (2017)
1080 रन – आंद्रे रसेल (2019)
937 रन – आंद्रे रसेल (2024)
795 रन – फिन एलन (2024)