नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इस सीजन के पहले मैच में केकेआर का सामना आरसीबी के साथ होगा। वहीं पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को इस सीजन का पहला मैच सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।
इस सीजन के पहले मैच में टीम को कप्तान हार्दिक पंड्या नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। वहीं इस टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। बुमराह इंजरी से उबर रहे हैं और वो कुछ समय के बाद मुंबई टीम से जुड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं होने से मुंबई की टीम सीएसके के सामने कमजोर तो जरूर हो जाएगी। ऐसे में सूर्यकुमार के लिए बड़ी चुनौती होगी कि वो पहले मैच में चेन्नई से किस तरह से पार पाते हैं।
सीएसके को टक्कर देने के लिए मुंबई अपनी बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी जिसमें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत विल जैक्स कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों बेहतरीन बैटर हैं और अगर चल निकले तो सीएसके के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं। वहीं युवा आक्रामक बैटर तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे क्रम पर दिख सकते हैं। हार्दिक इस मैच में नहीं होंगे क्योंकि उन्हें आईपीएल 2024 में ओवर-रेट उल्लंघन के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था।
सीएसके के खिलाफ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रॉबिन मिंज निभा सकते हैं जो छठे स्थान पर होंगे जबकि पांचवें नंबर पर नमनधीर खेल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम को एक शानदार ऑलराउंडर की जरूरत होगी और संभव है कि मुंबई कॉर्बिन बॉश पर भरोसा जता सकती है। बुमराह आईपीएल के शुरुआत कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे ऐसे में सीएसके के खिलाफ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदरी ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर संभाल सकते हैं जबकि अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका दिया जा सकता है। अर्जुन बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। टीम की स्पिन अटैक की जिम्मेदारी मिचेल सैंटनर और करन शर्मा निभा सकते हैं।
सीएसके के खिलाफ मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रेंट बोल्ट।