नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान के खिलाफ इस सीजन के 50वें मैच में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा और टीम के लिए नाबाद 48 रन की पारी खेली। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जी पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर मुंबई को रयान रिकेल्टन (61 रन) और रोहित शर्मा (51 रन) ने तेज शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी हुई। सूर्या इस मैच में तीसरे नंबर पर खेलने आए थे और उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेली।
मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ इस मैच में 20 ओवर में 2 विकेट पर 217 रन बना डाले। इसके जबाव में राजस्थान की टीम 117 रन पर ही निपट गई और उसे 100 रन से हार मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपनी नाबाद 48 रन की पारी के दम पर रॉबिन उथप्पा का वह रिकॉर्ड तोड़ दिया जिस पर उनका साल 2014 से यानी पिछले 11 साल से कब्जा था।
सूर्यकुमार यादव ने साल 2025 में यानी आईपीएल के इस सीजन में मुंबई के लिए 11 मैच खेले हैं और हर मैच में उन्होंने टीम के लिए 25 रन से ज्यादा की पारी खेली है। 11 मैचों में लगातार 25 से ज्यादा रन की पारी खेलकर उन्होंने उथप्पा को पीछे छोड़ दिया। अब सूर्या इस लीग में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में 25 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड उथप्पा के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2014 में लगातार 10 मैचों में 25 रन से ज्यादा की पारी खेली थी।
IPL में लगातार सबसे ज्यादा 25 या उससे ज्यादा का स्कोर
11 – सूर्यकुमार यादव (2025)
10 – रॉबिन उथप्पा (2014)
9 – स्टीव स्मिथ (2016-17)
9 – विराट कोहली (2024-25)
9 – साई सुदर्शन (2023-24)
सूर्यकुमार ने इस सीजन में मुंबई के लिए खेले अब तक के 11 मैचों में 29, 48, 27, 67, 28, 50, 26, 68, 40, 54, 48 रन की पारी खेली है। राजस्थान के खिलाफ खेली पारी के दम पर सूर्या ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 11 मैचों में 467 रन बनाए हैं। उनका औसत 66.71 का है जबकि स्ट्राइक रेट की बात करें तो वो 172.96 है। उन्होंने इस सीजन में 3 अर्धशतक इन मैचों में लगाए हैं।