नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता। ये एक ऐसा मैच था जिसे हमेशा याद किया जाएगा साथ ही खिलाड़ियों के योगदान को भी कभी नहीं भूला जा सकेगा, लेकिन इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने जो कैच डेविड मिलर का बाउंड्री पर लपका था वो अमर हो गया। सूर्यकुमार ने इस कैच के लिए अपनी पूरी जान लगा दी थी और इस मोमेंट ने मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में कर दिया था। इससे पहले साल 2007 में एस श्रीसंत और 1983 में कपिल देव ने भी ऐसा ही कैच लपका था जिसकी वजह से भारत को जीत मिली।
भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2007 में जीता था और इसका फाइनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने खेला था। ये मैच काफी रोमांचक था और पाकिस्तान के खिलाड़ी मिस्बा-उल-हक अपने दम पर मैच को जीत की राह पर लेकर जा रहे थे। आखिरी ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 12 रन चाहिए थे। जोगिंदर सिंह आखिरी ओवर फेंक रहे थे और पहली दो गेंदों पर 7 रन बन चुके थे। 4 गेंद पर पाकिस्तान को 6 रन की जरूरत जीत के लिए थी और जोगिंगर शर्मा की गेंद पर मिस्बा ने स्कूल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन एस श्रीसंत ने शॉर्ट फाइन लेग पर उनका कैच पकड़ा लिया और भारत चैंपियन बन गया।
भारत ने पहली बार 1983 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब कपिल देव की कप्तानी में जीता था। फाइनल मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था, लेकिन इस मैच का रुख कपिल देव के कैच ने बदला था। 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 184 रन का टारगेट दिया था। ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज आराम से जीत जाएगा, लेकिन कपिल देव ने उस टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का कैच लेकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया। रिचर्ड्स ने मैदान पर आते ही भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी थी, लेकिन मदन लाल की एक गेंद पर उन्होंने लेग साइड में बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद हवा में चली गई। कपिल देव ने स्क्वायर लेग पर पीछे की तरफ भागते हुए उस कैच को पकड़ लिया और यही मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का जो कैच पकड़ा उसे विश्व कप इतिहास का बेस्ट कैच कहा जाए तो उसे गलत नहीं कहा जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम लगभग फाइनल में जीतने की स्थिति में थी और हार्दिक पांड्या की गेंद पर डेविड मिलर ने बेहतरीन शॉट लगाया जो छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन सूर्यकुमार ने उसे पकड़ लिया और उन्हें जब लगा कि वो बाउंड्री से बाहर चले जाएंगे जब उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर बाहर से अंदर आकर गेंद को लपक लिया। मिलर के आउट होते ही भारत की जीत पक्की हो गई और उनका ये कैच क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन कैचों की लिस्ट में दर्ज हो गया।