नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव अब टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के कप्तान हैं। हालांकि इसके बाद भी उनका बल्लेबाजी करने का अंदाज बिल्कुल भी नहीं बदला है। वे उसी तरह से बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते हैं। ग्वालियर में भले ही सूर्यकुमार यादव के बल्ले से बहुत बड़ी पारी नहीं आई, लेकिन उनका बल्लेबाजी करने का अंदाज वही रहा। शायद यही कारण है कि सूर्यकुमार यादव एक रिकॉर्ड में विराट कोहली के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। अब सवाल ये है कि क्या सूर्या दिल्ली टी20 मैच में एक और बड़ी पारी खेल पाएंगे।
टी20 इंटरनेशनल में 2500 रन पूरे करने के करीब
दरअसल सूर्यकुमार यादव अब तक 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 69 पारियों में 2461 रन बना चुके हैं। यानी उन्हें अपने 2500 रन पूरे करने के लिए यहां से केवल 39 रनों की जरूरत है। जो काम वे अगले मैच में कर सकते हैं, उनके लिए ये कोई बड़ा काम नहीं है। बात अगर विराट कोहली की करें तो वैसे तो वे टी20 इंटरनेशनल में चार हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन जब उन्होंने 2500 रन इस फॉर्मेट में पूरे किए थे, तब उन्होंने 73 मैच खेले थे।
विराट कोहली की बराबरी करने का मौका
यानी अगर सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 39 रन और बना लेते हैं तो वे विराट कोहली के बराबर मैच खेलकर ही 2500 रन बना सकते हैं। वैसे तो विराट कोहली से पहले भी कई खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में 2500 रन बनाए हैं, लेकिन अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो कोहली पहले नंबर पर हैं। अब सूर्या के पास उनके बराबर पहुंचने का शानदार मौका है, देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे इसे भुना पाते हैं या फिर चूक जाते हैं।
ग्वालियर में सूर्या ने खेली थी तूफानी पारी
सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में एक विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने महज 14 बॉल पर ही 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन छक्के और दो चौके आए। एक बार फिर दिल्ली के फैंस सूर्या से तूफानी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे। हालांकि इस बार पारी बड़ी भी चाहिए, ताकि वे विराट कोहली की बराबरी कर पाएं।