आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट
भोपाल। राधारमण परिसर में चल रही आरजीपीवी-राधारमण डिप्लोमा स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन क्रिकेट एवं खो-खो के मुकाबले संपन्न हुए। आज के मुकाबलों का उद्घाटन राधारमण इन्स्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के डायरेक्टर डॉ. आर के पाण्डे ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
पुरुष वर्ग में खो खो का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला एस वी पॉलिटेक्निक व राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच हुआ। चुस्त दिमाग और फुर्तीले शरीर के इस खेल के विजेता के खिताब को एसवी पॉलिटेक्निक की टीम ने राधारमण को 17-10 से हराकर अपने नाम किया।
वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के अगले दौर का मुकाबला मिलेनियम कॉलेज और आरईसी के बीच संपन्न हुआ। मिलेनियम कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी आरईसी ने 14.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 89 रन बनाए। जवाब में मिलेनियम कॉलेज ने 14.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 90 रन बनाकर यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। आरईसी कॉलेज के अरविंद विश्वकर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए और बॉलिंग करते हुए 3 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए।