इंदौर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मप्र राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में इंदौर की स्वाति सोलंकी दो वर्गों महिला एकल और मिश्रित युगल में उपविजेता रही, इंदौर की ही अनुष्का शाहपुरकर ने महिला एकल में चौथे स्थान पर रही, इंदौर के गौरव परमार पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल तक खेले,
इंदौर में हुई इस स्पर्धा में धार की ऐश्वर्या मेहता ने महिला एकल फाइनल में दूसरे क्रम की इंदौर की स्वाति सोलंकी को 21-18, 21-13 से हराया, इंदौर की जूनियर खिलाड़ी अनुष्का शाहपुरकर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक खेली, वे चौथे स्थान पर रही
मिश्रित युगल फाइनल में पहले क्रम के धार के यश रायकवार और इंदौर की स्वाति सोलंकी, अनुज काले और प्रणिका होल्कर से 22-20, 12-21,16-21 से पराजित हुई, स्वाति सोलंकी महिला युगल में भी सेमीफाइनल तक खेली
स्वाति सोलंकी ने इसी माह 18से 24 दिसम्बर तक बैंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा के लिए मप्र टीम में जगह बनाई, इंदौर के गौरव परमार ने दूसरे क्रम के उज्जैन के आकाश चौहान को दूसरे दौर में हराकर उलटफेर किया, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर पी सिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा और कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी आदि ने स्वाति सोलंकी और अनुष्का शाहपुरकर को बधाई दी हैं