भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित शॉर्ट पिच राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में संस्था की होनहार खिलाड़ी छात्रा स्वीटी चौरसिया को पिछले 4 वर्षों में उनके शानदार प्रदर्शन पर एलएनसीटी खेल रत्न से सम्मानित किया गया। श्रीमती पूनम चौकसे वाइस चेयरपर्सन एलएनसीटी ग्रुप द्वारा उन्हें सम्मानित किया।
कंप्यूटर साइंस की छात्रा स्वीटी ने 8.73 सीजीपीए के साथ अपनी डिग्री कंप्लीट की। स्वीटी ने 6 बार आरजीपीवी विश्वविद्यालय का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में प्रतिनिधित्व किया। दो बार विश्वविद्यालय टीम की कप्तानी भी की। सात बार ओपन राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश को 4 गोल्ड और 2 सिल्वर दिलाए। इसके साथ ही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में आरजीपीवी को सिल्वर एवं 5 मेडल दिलाए। खेल अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि स्वीटी ने ड्रॉप रोबॉल, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, शॉर्ट पिच क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी में एलएनसीटी की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए संस्था और अपना नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।