भोपाल। सिल्वरफिंस क्लब के तैराकों ने 63वीं राज्य स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता में 16 पदक जीते हैं। इसमें 9 स्वर्ण और 7 रजत शामिला हैं। होशंगाबाद में प्रांशुल शाक्य ने 1500 मी. फ्री स्टाईल और 4×100 मिडले रिले में स्वर्ण पदक, 100 मी., 400 इंडीविजुअल और 4×100 फ्री स्टाइल रिले में रजत पदक जीते हैं। वहीं महक मनवारे ने 50 मी और 100 मी बटरफ्लाई, 50 मी बैक स्ट्रोक, 4×100 मी फ्रीस्टाइल में सुनहरे पदक जीते हैं। क्लब की आर्या जोहरी ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मी इंडिविजुअल, 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में पहला स्थान हासिल किया है। अभिनव ने 100 मी बैक स्ट्रोक, 100 मी फ्रीस्टाइल और 4×100 मी फ्री स्टाइल रिले में एक-एक रजत जीते।