भोपाल। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जे. एन.भाया ट्रॉफी T-20 बॉयज इंटर डिवीज़नल टूर्नामेंट में आज कनिष्क दुबे की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से भोपाल ने चंबल डिवीजन को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच कनिष्क दुबे ने अपनी 96 रनों की नाबाद पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए।
ग्वालियर के सिंधिया स्कूल फोर्ट क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में आज चम्बल डिविजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 165 रन बनाएं। चम्बल के सोमू सिकरवार ने 68 रनो की अर्द्धशतकीय पारी खेली जबकि अभिषेक पाठक ने 30 रन बनाये। भोपाल डिविजन से गेंदबाजी में आकाश रघुवंशी और राहुल बाथम ने 2-2 विकेट, प्रियांशु शुक्ला व प्रारब्ध मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में भोपाल डिविजन ने विजयी लक्ष्य 15.2 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बना कर पार कर लिया। भोपाल की ओर से कनिष्क दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 44 गेंदो में नाबाद 96 रनों की पारी खेली।जबकि प्रारब्ध मिश्रा ने 31रन बनाए। चम्बल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए रोहित राजावत ने 2 विकेट और रामवीर,त्वारिक़ खान ने एक-एक विकेट लिए। मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच भोपाल डिविजन के कनिष्क दुबे (96 रन नाबाद) रहे।
बीडीसीए के उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर ने इस जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम आगे के मैच भी अच्छी तरह से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि आज के मैच में कनिष्क दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए एक बेहतरीन पारी खेली।