कोलकाता। भारतीय टीम पहली बार महेंद्र सिंह धोनी के बिना रविवार (4 नवंबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 क्रिकेट मैच में उतरेगी हालांकि कप्तान विराट कोहली ने इसे ‘धोनी युग की समाप्ति’ मानने से इनकार किया है, लेकिन दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टी-20 टीम से बाहर किए जाने के करीब एक सप्ताह बाद कोहली ने कहा था कि वह भारत की रणनीति का अभिन्न अंग हैं. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी कहा कि धोनी के लिए टी-20 के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.
विराट के गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तानी
कप्तान विराट कोहली को तीन मैचों के लिए आराम दिया गया है. रोहित शर्मा उनकी गैर मौजूदगी में टी- 20 टीम की अगुवाई करेंगे. जेसन होल्डर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट सीरीज में छह दिन के भीतर ही 0.2 से पराजय झेलनी पड़ी. उसके बाद भारत ने पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज भी 3.1 से जीत ली.
ब्रेथवेट ने इसी मैदान पर जड़े थे लगातार 4 छक्के
कार्लोस ब्रेथवेट की अगुवाई वाली कैरेबियाई टी-20 टीम को हराना हालांकि भारत के लिए आसान नहीं होगा. मेहमान टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरेगी. ब्रेथवेट ने इसी मैदान पर बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाकर 2016 में वेस्टइंडीज को दूसरा टी-20 विश्व कप दिलाया था.
विंडीज में हो रही दिग्गजों की वापसी
टेस्ट और वन-डे सीरीज अपने नियमित सितारों के बिना खेलने वाली वेस्टइंडीज टीम में डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल की वापसी हुई है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2009 से 2017 तक हुए आठ टी-20 मैचों में से पांच वेस्टइंडीज ने जीते हैं.
ब्रेथवेट एंड कंपनी को हराना नहीं होगा आसान
पिछले चार मैचों में भारतीय टीम ब्रेथवेट एंड कंपनी को हरा नहीं सकी है. वेस्टइंडीज ने ही 2016 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में मुंबई में भारत को हराया था. भारत ने आखिरी बार इस प्रारूप में वेस्टइंडीज को 23 मार्च 2014 को बांग्लादेश में मात दी थी. रोहित के लिए अपने लकी मैदान पर कैरेबियाई टीम को हराना आसान चुनौती नहीं होगी. रोहित ने 2014 में ईडन गार्डंन पर ही वन-डे क्रिकेट में रिकॉर्ड 264 रन बनाए थे. इसके अलावा यहां 2013 और 2015 में आईपीएल खिताब जीते.
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम.
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, कीमो पॉल, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशाने थॉमस, खारी पियरे, ओबेद मैकाय, रोवमैन पावेल, निकोलस पुरान.