भोपाल। ओल्ड कैंपियन खेल मैदान पर आयोजित 13वीं अरविन्द चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज डीजीपी 11 और आरएनटीयू की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजीपी इलेवन की टीम ने मंजीत सिंह के 40, विजय सिंह के 37 ओर रियाज़ इक़बाल के 32 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाएं।फायर XI की ओर से अमन खान ने 2 विकेट लिए।185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फायर XI की टीम 16.1 ओवरों में 109 रनों पर ऑल आउट हो गई।डीजीपी इलेवन की और से अंकुश ने 3 और अरुण सिंह 2 विकेट लिए।इस प्रकार यह मैच डीजीपी इलेवन की टीम ने 75 रनों से जीता
मैन ऑफ द मैच डीजीपी इलेवन के मंजीत सिंह को दिया गया ।
दूसरा मुकाबला ऑरएनटीयू और सुपर हिटर्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर हिटर्स की टीम ने साहिल रजक के 54 और राज सोनकर के 30 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाएं। ऑरएनटीयू की ओर से गोल्डी ने 3, वीरेन्द्र ओर देवेन्द्र ने 2-2 विकेट लिए। 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑरएनटीयू की टीम ने दीपांशु सिंह के 64 और सतीश अहिरवार 36 रनों की मदद से 16.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस प्रकार यह मैच ऑरएनटीयू ने 5 विकेटो से जीता। मैन ऑफ द मैच ऑरएनटीयू के दीपांशु सिंह को उनकी बल्लेबाजी के लिए दिया गया। अरेरा क्रिकेट अकादमी के कोच सुरेश चेनानी ने मैन ऑफ द मैच प्रदान किया।