न्यू वांडर्स। भुवनेश्वर कुमार (5/24) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (18 फरवरी) को खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया। न्यू वांडर्स स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (72) की अर्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 204 रनों का लक्ष्य दिया। भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया और उसे 20 ओवरों में नौ विकेट पर 175 रनों पर सीमित कर दिया।अपने हरफनमौला खेल के दम पर वनडे सीरीज में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली कोहली की टीम टी-20 सीरीज में अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखा है। इस पूरी सीरीज में अब्राहम डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के साथ नहीं खेल पाएंगे। भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में वह चोटिल हो गए थे। इसके अलावा क्लासेन और जूनियर डाला टी-20 प्रारूप में पदार्पण कर चुके हैं। भारतीय टीम में सुरेश रैना की वापसी हुई है। इसके अलावा, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम एकादश में स्थान हासिल किया। जयदेव उनादकट को टीम में चोटिल कुलदीप यादव के स्थान पर शामिल किया गया।