नई दिल्ली।टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पटकनी देने पर है। रोहित शर्मा की अगुआई में मेजबान टीम आज सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेलने उतरेगी तो उसकी नजर जीत की लय कायम रखने पर होगी। दूसरी तरफ, श्रीलंकाई टीम इस छोटे फॉरमेट में पलटवार करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच इस साल सिर्फ एक टी-20 मुकाबला कोलंबो में खेला गया। इस मैच में भारत ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इस फॉरमेट में दोनों टीमें एक-दूसरे की ताकत और कमजोरी से अनजान है। ऐसे में श्रीलंका के पास भारतीय टीम को चौंकाने का अच्छा मौका है। दोनों टीमों ने कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होंगे।श्रीलंकाई टीम तिषारा परेरा की अगुआई में पलटवार करने के लिए तैयार है। लगातार पांच टी-20 मैच हार चुकी श्रीलंका जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। उपुल थरंगा अच्छी फॉर्म में हैं और उनपर बड़ी जिम्मेदारी है। आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
पहली बार टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा के लिए यह एक और बड़ी परीक्षा होगी। इस सीरीज में शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं। इस स्थिति में रोहित पर युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल के साथ भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। रोहित हालांकि शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन राहुल का सीमित ओवरों की क्रिकेट में पिछला प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। उनके पास टीम में जगह पक्की करने का यह अच्छा मौका है।मध्यक्रम में बल्लेबाजी का दारोमदार दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और अनुभवी महेंद्र सिंह धौनी के कंधों पर रहेगा। वनडे सीरीज में लगातार दो अर्धशतक जड़ने वाले अय्यर बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। भारतीय टीम में दो आलराउंडर हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा हैं। पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किए गए दीपक को अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने का मौका मिल सकता है।तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय टीम युवा गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी और शगटन सुंदर और मीडियम पेसर बासिल थप्पी के अलावा दीपक हुड्डा के पास अपनी काबिलियत दिखाने का बेहतरीन मौक होगा। स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युज्वेंद्रा चाहल फिर भारतीय टीम के तुरुप के इक्के होंगे।