31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

T20 WC: रेणुका और राधा में किसे मिला फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड? टीम के फील्डिंग कोच ने किया खुलासा

दुबई: भारतीय महिला टीम ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। अब टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच पर है। अब टीम के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने फील्डर ऑफ द मैच के नाम का खुलासा किया है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। गेंद और बल्ले, दोनों से खिलाड़ियों ने टीम को प्रभावित किया। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग भी चर्चा का विषय बनी रही। मैच के बाद फील्डिंग कोच ने फील्डर ऑफ द मैच के लिए खिलाड़ियों का चुनाव किया।

बाली ने जिन खिलाड़ियों को चुना उनमें शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, सजीवन सजना और राधा यादव शामिल रहीं। फील्डिंग कोच ने राधा को फील्डर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा। भारतीय फील्डर ने चुस्ती दिखाते हुए शानदार कैच लपका था। दरअसल, विश्मी गुणारत्ने ने क्रीज से निकलकर मारने की कोशिश की, जिससे गेंद सर्किल थोड़ी दूरी पर हवा में ऊंची उठ गई। प्वॉइंट पर खड़ी राधा ने पीछे मुड़कर भागना शुरू कर दिया और अंत तक गेंद पर नजर बनाए रखी। उन्होंने फुल लेंथ डाइव मारकर गेंद को लपक लिया। इसे देखकर दर्शक भी हैरान रह गए।

दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 90 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनके खाते में चार अंक हैं और नेट रनरेट +0.576 का हो गया है। वहीं, श्रीलंका तीन मैचों में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles