नई दिल्ली: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पहले ही टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी। आयरलैंड के खिलाफ मैच होगा। 29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। अब जानकारी सामने आई है कि टूर्नामेंट के लिए टीमों को कबतक स्क्वाड की घोषणा करनी होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार टीमों को टूर्नामेंट के लिए स्कवॉड का ऐलान 1 मई तक करना होगा। ऐसे में भारतीय टीम की घोषणा 1 मई तक हो जाएगी। तब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) खेला जा रहा होगा।
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार टीमों के पास आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के आगमन के समय के आधार पर दो अभ्यास खेल खेलने का विकल्प भी होगा। किसी भी टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इसकी घोषणा 1 मई तक करनी होगी। हालांकि, बदलाव 25 मई तक किए जा सकते हैं, लेकिन उसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी टेक्निकल कमेटी से मंजूरी जरूरी होगी। साथ ही पुरस्कार राशि की घोषणा भी उचित समय पर की जाएगी।
रोहित शर्मा होंगे कप्तान
2024 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भारत का मुकाबला पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका से होना है। रोहित शर्मा आगामी टी20 विश्व कप 2024 में भारत का नेतृत्व करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने हाल ही में 14 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान इसकी पुष्टि की। हार्दिक पंड्या उनके डिप्टी होंगे।
भारतीय टीम को 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून को होगी। पहला मैच में मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच होगी। फाइनल 29 जून को बारबाडोस में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 9 जून को न्यूयॉर्क शहर में होगा। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीते हुए 17 साल हो गए हैं। 2007 के बाद टीम को यह ट्रॉफी जीतने का इंतजार है। भारतीय टीम को 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है।