नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुक्रवार को बांग्लादेश को मात देकर सुपर-8 में जबरदस्त शुरुआत हासिल की है। टूर्नामेंट में काफी साथियों को पानी पिला रहे पैट कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक ली। कमिंस की हैट्रिक ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। हैट्रिक भले ही कमिंस ने ली हो लेकिन उनकी इस कामयाबी ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने का संयोग बना दिया है।
पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2007 में यह कारनामा किया था। ब्रेट ली ने ग्रुप राउंड के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ही कारनाम किया था। ऑस्ट्रेलिया वह मैच 37 गेंदे रहते हुए 9 विकेट से जीता था।
संयोग की बात यह है कि कमिंस से पहले जब किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी तब भारत ने वर्ल्ड कप जीता था। साल 2007 में पहली बार आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराया था और चैंपियन बनी थी। अब कमिंस ने हैट्रिक ली है तो संयोग के अनुसार भारत फिर चैंपियन बन सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सात गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं। साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में तीन गेंदबाजों ने हैट्रिक ली थी। आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ, श्रीलंका के वानिंदु हसंरगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक ली। वहीं साल 2022 में यूएई के कार्तिक मेयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ और आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली। भारतीय टीम इस समय अच्छी लय में भी है। टीम ने ग्रुप राउंड में चार मैच खेले। अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड को मात देकर वह सुपर-8 में पहुंची वहीं कनाडा के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। सुपर-8 के पहले मैच में भी भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की।