नई दिल्ली: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ इकलौता वॉर्म अप मैच खेलने उतरेगी। यह टी20 वर्ल्ड कप कई सीनियर खिलाड़ियों का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों के इस टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी संशय था और जब उनका चयन हुआ तो काफी सवाल भी उठे। भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का कहना है कि अगर उन्हें अपनी टीम चुननी होती तो वह एक युवा टीम चुनते।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैं होता तो ऐसा न करता(सीनियर खिलाड़ियों को मौका)। मैं एक युवा टीम चुनता। इससे कुछ अलग होता। सेलेक्टर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे आइकन खिलाड़ियों के साथ गए हैं। उन्होंने सीनियर्स को बैक किया है। हालांकि बीते सालों में इससे सफलता नहीं मिली लेकिन उम्मीद करते हैं कि इस बार ऐसा हो जाए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अब जब वह टीम में है तो चीजें अलग होगी। आपको विराट कोहली को तीसरे नंबर पर नहीं उतारेंगे। रोहित शर्मा ओपनिंग ही करेंगे। इससे टीम इंडिया के पास ओपनिंग में केवल दाएं हाथ के बल्लेबाज ही होंगे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना होगा। मैं जायसवाल को जरूर रखता अगर रोहित शर्मा या विराट कोहली टीम में नहीं होते, तो हम एक युवा सलामी जोड़ी के साथ जाते।’
संजय मांजरेकर के मुताबिक विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत उनकी पहली पंसद है। साथ ही उन्हें हार्दिक पंड्या पर भी भरोसा है क्योंकि वह उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी मानते हैं। मांजरेकर ने आगे कहा, ‘सूर्यकुमार यादव को आप तीसरे नंबर पर देखेंगे। चौथे नंबर पर होंगे विकेटकीपर बल्लेबाजऋषभ पंत। मैं चाहता हूं कि पंत को जल्दी ही टीम में जगह मिले क्योंकि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। हम ऋषभ पंत के बारे में काफी कुछ जानते हैं। वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं जो कि दबाव में प्रदर्शन करते हैं। हार्दिक और पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर भारत ने काफी निवेश किया है।’