25.1 C
New Delhi
Sunday, May 25, 2025

T20 World Cup 2024: हरभजन सिंह ने कहा, भारतीय टीम को सबसे ज्‍यादा कमी इस खिलाड़ी की खलेगी

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलने जाएगी तो उसका इरादा 11 साल का आईसीसी खिताबी सूखा समाप्‍त करने का होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग दिन अमेरिका के लिए रवाना होंगे। आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी राय रखी है। हरभजन सिंह ने कहा कि भारतीय टीम को आगामी टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा कमी रिंकू सिंह की खलेगी। बता दें कि रिंकू सिंह को प्रमुख स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिली है। उन्‍हें रिजर्व में शामिल किया गया है। इसके साथ ही भज्‍जी ने कहा कि चार स्पिनर्स शामिल करना उनकी समझ से परे है।

हरभजन सिंह ने कहा, ”वर्ल्‍ड कप टीम चुनी जा चुकी है। बल्‍लेबाजी अच्‍छी है। मेरे ख्‍याल से हमारे पास एक तेज गेंदबाज कम है। मेरे ख्‍याल से हमें एक खिलाड़ी की कमी खलेगी, वो है रिंकू सिंह। वो ऐसा खिलाड़ी है, जो अकेले के दम पर मैच जिता सकता है। वो 20 गेंदों में 60 रन का लक्ष्‍य हासिल कर सकता है। मेरे ख्‍याल से चार स्पिनर्स चुनना भी ज्‍यादा हो गया। तीन स्पिनर्स काफी थे। मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्‍मीद करता हूं कि वो ट्रॉफी जीते।”

भज्‍जी को नहीं लगता कि भारतीय टीम एक मैच में चारों स्पिनर्स के साथ मैदान संभालेगी। उन्‍होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि हम एक भी मैच में चारों स्पिनर्स को खिलाएंगे। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की तिकड़ी खेल सकती है। मगर परिस्थितियों पर निर्भर करेगा कि किस तरह की टीम खेलेगी।”

हरभजन सिंह ने उम्‍मीद जताई कि भारतीय टीम 9 जून को हाई वोल्‍टेज मैच में पाकिस्‍तान को मात देगी। उन्‍होंने कहा, ”मुझे विश्‍वास है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान को हरा देगी। भारत का पाकिस्‍तान के खिलाफ ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है और अपनी टीम भी दमदार है।”

हरभजन सिंह से जब पूछा गया कि ऋषभ पंत या संजू सैमसन में से किसे प्‍लेइंग 11 में पहले मौका मिलना चाहिए तो उन्‍होंने कहा, ”ऋषभ पंत ने आईपीएल में अच्‍छा खेला। वो चोट से उबरा। वो फिट दिखा, अच्‍छी बैटिंग और विकेटकीपिंग की। मगर संजू ने बहुत अच्‍छा खेला। मैं उन्‍हें मौका देना चाहूंगा। संजू ने निरंतर प्रदर्शन किया है। वो हर मैच में 60 या 70 रन बना रहा है। अब वो पुराना संजू नहीं रहा जो 30 या 40 रन बनाता है। पंत की वापसी में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहिए। उसने कड़ी मेहनत की है। मुझे उम्‍मीद है कि वो भारत के लिए कुछ विशेष करेगा।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles