24.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

T20 World Cup 2024, IND vs IRE Playing 11: पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इस मैच के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ है जो कि न्यूयॉर्क के नासाओ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इसी पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेला था लेकिन टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ नहीं उतरेगी। वॉर्म मुकाबले के समय विराट कोहली टीम में शामिल नहीं थे लेकिन अब वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।

पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन तैयार की है। हरभजन के मुताबिक इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है। इसी कारण टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपन करना चाहिए। वही टीम को सही शुरुआत दिला सकते हैं। यशस्वी जायसवाल को इस पिच पर मुश्किल हो सकती है।

हरभजन सिंह के मुताबिक तीसरे और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए। या फिर तीसरे पर ऋषभ पंत और चौथे पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। इसके बाद पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर शिवम दूबे और हार्दिक पंड्या को उतारना चाहिए। सातवें नंबर पर रविंद जडेजा रहेंगे।

हरभजन का कहना है कि टीम इंडिया को इसके बाद यह तय करना होगा कि वह आठवें नंबर पर बल्लेबाज चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘आठवें नंबर पर अगर आप बल्लेबाज चाहते हैं तो आपको संजू सैमसन को मौका देना होगा। हालांकि वह आठवें नंबर पर नहीं उतरेंगे। उन्हें टॉप ऑर्डर में अगर आप जगह देते हैं तो सभी एक-एक स्थान खिसक जाएंगे।’ हालांकि हरभजन सिंह का कहना है कि टीम को पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरना चाहिए। उनके मुताबिक जडेजा के अलावा युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अशर्दीप सिंह को टीम में मौका मिलना चाहिए।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, (या उलटा भी कर दो), शिवम दूबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अशर्दीप सिंह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles