नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में कई मैच बारिश से धुले। भारत-पाकिस्तान मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था। फ्लोरिडा में अमेरिका-आयरलैंड और पाकिस्तान-कनाडा मैच धुला। कैरेबियाई देशों में सुपर-8 के मैचों पर बारिश का साया है। ये मैच बारबडोस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और एंटिगुआ में होंगे। आइए जानते हैं यहां मौसम कैसा रहने वाला है।
बारबडोस का मौसम
बारबडोस के ब्रिजटाउन में स्थित किंग्सटन ओवल मैदान पर सुपर-8 के 3 मैच होंगे। भारत-अफगानिस्तान मैच में बारिश की संभावना कम है। इसके अलावा अन्य तीनों मैच धुल सकते हैं। 29 जून को फाइनल भी प्रभावित हो सकता है। अमेरिका-वेस्टइंडीज के दौरान 40 प्रतिशत बारिश की संभवाना है। अमेरिका-इंग्लैंड मैच पर 54 प्रतिशत बारिश का खतरा है।
सेंट लूसिया का मौसम
सेंट लूसिया के डारेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-8 के 3 मैच होंगे। 24 जून को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया है। 20 को इंग्लैंड-वेस्टइंडीज और 21 जून इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है।
सेंट विसेंट का मौसम
किंग्सटाउन में अरनोस वेल ग्राउंड पर सुपर-8 के 2 मैच होंगे। 23 जून को ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच के दौरान 52 प्रतिशत बारिश की संभावना है। यहां बारिश से निपटने के लिए व्यवस्था भी कुछ खास नहीं है।
एंटिगुआ का मौसम
एंडिगुआ में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 8 मैच हुए हैं और यहां कई बारिश से प्रभावित हुए हैं। 15 जून को इंग्लैंड-नामीबिया मैच यहीं धुल गया था। सुपर-8 में यहां 4 मैच होंगे। हर मैच में 20-25 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 22 जून को भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है।