नई दिल्ली: अमेरिका क्रिकेट अपने सुनहरे दौर में है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में मोनांक पटेल की अगुआई वाली टीम ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान को हराकर साबित किया। इससे पहले अमेरिका ने बांग्लादेश को 2-1 से टी20 सीरीज में धूल चटाई थी। अमेरिका-पाकिस्तान के बीच मैच टाई हुआ। अमेरिका ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वह ग्रुप-ए की अंक तालिका में भारत को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गई।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले किसने सोचा था कि भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों की ग्रुप में शामिल अमेरिका की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। 18वें रैंक की टीम पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और पिछले टी20 वर्ल्ड कप के उपविजेता के खिलाफ उलटफेर कर देगी। लेकिन डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में अमेरिका ने असंभव को संभव करके दिखाया।
पाकिस्तान के लिए यह हार भारत के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच से पहले बड़ा झटका है। टूर्नामेंट में उसके आगे चीजें आसान नहीं होंगी। अमेरिका के खिलाफ हार के लिए बाबर आजम की बल्लेबाजी सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की। गेंदबाजी भी काफी खराब रही। हारिस रऊफ आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड नहीं कर पाए। मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में 18 रन दे दिए। उन्होंने 9 गेंद किए।
आयरलैंड और बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान तीसरी आईसीसी की फुल मेंबर टीम है, जिसे अमेरिका ने टी20 में हराया है। यह पहली बार है जब पाकिस्तान टी20 में किसी नॉन फुल मेंबर टीम से हारा है। टी20 में पाकिस्तान की टीम 4 में से 3 ट्राई मैच हारी है। अमेरिका की टीम 2 में से 2 टाई मैच जीती है।
टी20 विश्व कप में टाई हुए मैच
भारत बनाम पाकिस्तान, डरबन, 2007
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, पल्लेकेले, 2012
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, पल्लेकेले, 2012
नामीबिया बनाम ओमान, ब्रिजटाउन, 2024
अमेरिका बनाम पाकिस्तान, डलास, 2024