19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

T20 वर्ल्ड कप: कल पाकिस्तान को हराने उतरेगी ‘हरमन सेना’

प्रोविडेंस। भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के अपने दूसरे ग्रुप लीग मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी.

भारतीय टीम को दुनिया की शीर्ष टी-20 टीमों में जगह नहीं दी जाती. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 गेंद में 103 रन की पारी की बदौलत 34 रन से जीत दर्ज की. भारतीय टीम इसी लय का फायदा उठाकर पाकिस्तान को हराना चाहेगी जिसके खिलाफ 2016 में अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड टी-20 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली में मिली इस हार के बाद से भारत एशिया कप के दो टूर्नामेंट में पाकिस्तान से तीन बार भिड़ा और हर बार उसने जीत दर्ज की. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया, एकता बिष्ट, डायलन हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, मिताली राज, अरुंधति रेड्डी, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव.

पाकिस्तान: जावेरिया खान (कप्तान), एमान अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, आयशा जफर, बिसमाह मारूफ, डायना बेग, मुनीबा अली, नाहिदा खान, नास्रा संधू, नतालिया परवेज, निदा डार, सना मीर, सिद्रा नवाज और उमेमा सोहेल.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles