नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में गजब की बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 741 रन बनाए और ये दिग्गज बल्लेबाज इस वक्त गजब की लय में है। अब सबकी नजर विराट कोहली पर टिकी है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है। जाहिर है विराट कोहली से इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद सभी कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस टीम के खिलाफ कोहली का बल्ला अब तक खेले मैचों मे नहीं चला है।
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अब तक 7 टी20आई मैच खेले हैं और इनमें से विराट कोहली को इस टीम के खिलाफ 2 मैचों में खेलने का अवसर मिला है, लेकिन दोनों मैचों में रन मशीन का बल्ला इस टीम के खिलाफ नहीं चला है। आयरलैंड के खिलाफ खेले 2 मैचों मे कोहली ने सिर्फ 9 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 9 रन ही रहा है। इस टीम के खिलाफ 2 मैचों में से एक में तो कोहली डक पर आउट हो गए थे और एक मैच में 9 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे थे। जाहिर है कोहली की कोशिश होगी कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में इस बार वो आयरलैंड के खिलाफ रन बनाएं।
विराट कोहली टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने टी20आई में अब तक खेले 117 मैचों की 109 पारियों में सबसे ज्यादा 4037 रन बनाए हैं। कोहली ने इन मैचों में एक शतक और 37 अर्धशतक भी जड़े हैं। कोहली का बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में नाबाद 122 रन रहा है जो उन्होंने अफगानिस्ताान के खिलाफ बनाया था। 117 मैचों में उन्होंने 117 छक्के और 359 चौके लगाए हैं जबकि 5 बार डक पर आउट हुए हैं और 31 बार नाबाद रहे हैं।