नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए यूएसए पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो दूसरी बार चैंपियन बने, लेकिन भारत को चैंपियन बनने के लिए कई बेहतरीन टीमों का सामना करते हुए फाइनल तक पहुंचना होगा। अब भारत के पूर्व कप्तान और ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए साफ तौर पर माना कि इस बार पाकिस्तान की टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाएगी और फाइनल में भारत का सामना टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि इस बार फाइनल के लिए मेरी जो दो टीमें होंगी वो भारत और ऑस्ट्रेलिया हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मैन इन ब्लू ने साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था साल 2016 में भी धोनी की कप्तानी में ही भारत ने कंगारू टीम को 6 विकेट से मात दी थी।
साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी तो वहीं पिछले सीजन यानी साल 2022 में इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी और फाइनल में इस टीम ने पाकिस्तान को हराया था। गावस्कर का मानना है कि इस सीजन में पिछले सीजन की चैंपियन और उप-विजेता इंग्लैंड और पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचेंगे। इस बार भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाएगी और उसका सामना 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
आपको बता दें कि इस सीजन में मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेगी जबकि भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेगा। भारत को इस सीजन का पहला लीग मैच 5 जून को आयरलैंड में खेलना है जबकि 9 जून को इस टीम का सामना पाकिस्तान के साथ न्यूयॉर्क में ही खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया अपना तीसरा लीग मैच मेजबान यूएसए के साथ 12 जून को खेलेगा जबकि आखिरी लीग मैच में भारत का सामना कनाडा के साथ 15 जून को होगा।