नई दिल्ली: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड में बाहर हो गई. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और फैंस ने खूब भड़ास निकाली. बहरहाल, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है. दरअसल, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2 एनओसी पॉलिसी नियम पर काम कर रहा है, जिससे पाकिस्तानी क्रिकेट के ढ़ाचे पर बेहतर नियंत्रण किया जा सके. साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट को ट्रैक पर लाने में मदद मिले. पाकिस्तान में 2 एनओसी पॉलिसी पर खूब बातें हो रही हैं, लेकिन यह नया नियम क्या है?
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 2 एनओसी पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को 2 अनुबंध साइन करने होंगे, जिसमें घरेलू क्रिकेट के अलावा केन्द्रीय अनुबंध होंगे. इसके अलावा इस नियम के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा दुनियाभर की किसी 2 लीग में ही खेल पाएंगे. अब तक इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई नियम नहीं है. लिहाजा, पाकिस्तान के अधिकतर क्रिकेतर दुनियाभर की कई लीगों में खेलते हैं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों का मानना है कि चूंकि पाकिस्तान के क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट को कम तवज्जों देते हैं, जिसका असर इंटरनेशनल मैचों में देखने को मिलता है.
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम सुपर-8 राउंड तक पहुंचने में नाकाम रही. पाकिस्तान को पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान जीतने में कामयाब रहा, लेकिन अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच बारिश की वजह से धुल जाने के बाद पाकिस्तान के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई.