नई दिल्ली: अमेरिका और भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान को कनाडा खिलाफ पहली जीत हासिल हुई। इस जीत से भी पाकिस्तान की मुश्किल कम नहीं हुई है। दो हार ने पाकिस्तान की परेशानी बढ़ा दी है और अब फ्लोरिडा के मौसम ने उनकी दिल की धड़कनें बढ़ा दी है। पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच फ्लोरिडा में खेलना है। फ्लोरिडा में बारिश के कारण बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में पाकिस्तान की सुपर-8 की राह और मुश्किल हो गई है।
फ्लोरिडा में बीते कई दिनों से जारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बनगई है। बुधवार रात को मियामी, कोलियर और भी कई शहर में बाढ़ी की चेतावनी जारी की गई है। सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा की कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें गाड़ियां बारिश के पानी में डूबती दिख रही हैं। फ्लोरिडा में 14 जून को अमेरिका बनाम आयरलैंड, 15 जून को भारत बनाम कनाडा और 16 जून को पाकिस्तान बनाम आयरलैंड का मैच होना है। तीनों ही दिन भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को खेलना है। हालांकि पॉइंट्स टेबल और मौसम के मिजाज को देखकर ऐसा भी हो सकता है कि टीम आखिरी मैच से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। पाकिस्तान के तीन मैचों में दो अंक है। वह ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है। वहीं अमेरिका की टीम चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
अमेरिका का आखिरी मैच 14 जून को आयरलैंड से है। यह मैच भी फ्लोरिडा में होना है। अगर यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो अमेरिका और आयरलैंड को 1-1 अंक मिलेगा। ऐसे में अमेरिका के पांच अंक हो जाएगा। ऐसे में आखिरी मैच जीतकर भी पाकिस्तान के चार अंक होंगे। ऐसे में वह क्वालिफाई नहीं कर पाएगा।
अगर अमेरिका अपने आखिरी मैच आयरलैंड से हार जाता है और पाकिस्तान का मैच बारिश से रद्द हो जाता है तो भी पाकिस्तान क्वालिफाई नहीं कर पाएगा। ऐसे में पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि कोई भी मैच बारिश से रद्द न हो। आयरलैंड 14 जून को अमेरिका को हराए वहीं पाकिस्तान खुद भी आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत जाए। तभी नेटरनरेट के लिहाज से पाकिस्तान क्वालिफाई कर पाएगा।