19.1 C
New Delhi
Tuesday, March 11, 2025

T20 World Cup: पैट कमिंस ने 21 जून की सुबह सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर रचा इतिहास, हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने

नई दिल्ली: पैट कमिंस ने 21 जून 2024 की सुबह (भारतीय समयानुसार) एंटिगा में नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर इतिहास रचा। वह टी20 विश्व कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। पैट कमिंस टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और ओवरऑल 7वें गेंदबाज हैं।

ICC Men’s T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबुधाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटिगा, 2024

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ICC इवेंट्स में अब तक 3 हैट्रिक ली गई हैं। पैट कमिंस ICC इवेंट्स में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ ब्रेट ली के नाम थी। ब्रेट ली ने 2003 और 2007 में ऐसा किया था। ब्रेट ली ने ये दोनों हैट्रिक दक्षिण अफ्रीका में ही ली थीं।

ICC इवेंट्स में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई
ब्रेट ली बनाम केन्या, 2003
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, 2007
पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, 2024

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पैट कमिंस ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह, अगली गेंद पर मेहदी हसन और 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हृदोय के विकेट लिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छठी बार महमूदुल्लाह हैट्रिक के दौरान आउट हुए। यह अधिकतम है। 3 बार से ज्यादा कोई भी बल्लेबाज के नाम ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड नहीं दर्ज है।

पैट कमिंस की हैट्रिक पर आउट होने वाले बल्लेबाज
17.5 ओवर: पैट कमिंस ने महमूदुल्लाह को बोल्ड किया।
17.6 ओवर: पैट कमिंस ने मेहदी हसन को एडम जम्पा के हाथों कैच कराया।
19.1 ओवर: पैट कमिंस ने तौहीद हृदोय को जोश हेजलवुड के हाथों कैच कराया।

पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, टी20 विश्व कप, सितंबर 2007
एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, फरवरी 2020
नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, अगस्त 2021
पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, टी20 विश्व कप, जून, 2024

टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 में से 3 हैट्रिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आई हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में पिछले 4 साल में 3 हैट्रिक आई हैं। पहली हैट्रिक (ब्रेट ली) को 13 साल हो गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles