नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनी है. बड़े स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर मांजरेकर ने चौंका दिया है. उन्होंने विराट कोहली, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को बाहर कर दिया है. टी20 विश्व कप का आयोजन जून में विंडीज और अमेरिका में होगा. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी. भारतीय टीम का चयन इस महीने के अंत में हो सकता है. आईसीसी ने 1 मई तक टीमों को चुनने का डेडलाइन रखा है. भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. स्टार स्पोर्ट्स के टीम सेलेक्शन एपिसोड के तहत संजय मांजरेकर ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया है. पूर्व क्रिकटर्स इन दिनों अपनी अलग अलग टीम चुन रहे हैं. हालांकि इसके लिए फाइनल कॉल चयनकर्ताओं को लेना है. मांजरेकर ने वर्ल्ड कप टीम से विराट कोहली को बाहर रखा है जो आईपीएल के इस सीजन 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. कोहली 9 मैचों में 430 रन बनाकर ऑरेंज कैप कप पर कब्जा जमाए हुए हैं. उन्होंने शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को बाहर रखा है.
27 या 28 अप्रैल को चयनकर्ता कर सकते हैं बैठक
भारतीय चयनकर्ता 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में बैठक कर सकते हैं. उस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी दिल्ली में होंगे. दिल्ली कैपिटल्स का सामना 26 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से है. मुंबई की टीम दिल्ली में यह मुकाबला खेलेगी. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर स्पेन से छुट्टियां बिताकर लौट आए हैं. संजय मांजरेकर की टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.