नई दिल्ली: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ फॉर्म में वापसी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 46 गेंदों में 9 चौके की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली। शाकिब ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 13वां अर्धशतक जमाया। टी20 वर्ल्ड कप में शाकिब ने 8 साल बाद अर्धशतक जड़ा। फॉर्म में लौटते ही शाकिब अल हसन ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने सबसे पहले भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधा, जिन्होंने शाकिब की टीम में जगह पर सवाल खड़े किए थे। सहवाग ने कहा था कि शाकिब को काफी पहले ही टी20 प्रारूप से संन्यास ले लेना चाहिए था। वीरू ने यह भी कहा कि शाकिब के फटाफट प्रारूप में आंकड़ें बाद में शर्मनाक कहलाएंगे।
वीरेंद्र सहवाग का बयान
वीरू ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ”पिछले वर्ल्ड कप में मुझे लगा कि शाकिब को टी20 प्रारूप में नहीं चुना जाना चाहिए। उनके संन्यास का समय बहुत पहले आ गया था। आप इतने सीनियर खिलाड़ी हैं। आप टीम के कप्तान रह चुके हैं। आपको अपने पिछले कुछ आंकड़ों को देखकर शर्मिंदा होना चाहिए। आपको आगे आकर घोषणा करनी चाहिए कि अब बहुत हुआ, मैं इस प्रारूप से संन्यास ले रहा हूं।”
शाकिब ने किया पलटवार
हालांकि, शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में वीरेंद्र सहवाग पर तगड़ा पलटवार किया। जब शाकिब से पूछा गया कि सहवाग के बयान पर क्या प्रतिक्रिया देंगे तो 37 के ऑलराउंडर ने जवाब में कहा, ”कौन हैं सहवाग”? शाकिब के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जीत पर क्या बोले शाकिब
शाकिब ने साथ ही कहा कि एक खिलाड़ी का काम जवाब देना नहीं बल्कि हरसंभव अंदाज में टीम के लिए योगदान देना है। उन्होंने कहा, ”एक खिलाड़ी कभी किसी सवाल के जवाब देने नहीं आता। खिलाड़ी का काम टीम के बल्ले या गेंद से योगदान देना है। किसी को जवाब देने की जरुरत नहीं हैं। मेरे ख्याल से खिलाड़ी के लिए जरूरी है कि वो टीम में कितना योगदान देता है। जब वो योगदान नहीं दे पाता तो निश्चित ही बातचीत होगी और मेरे ख्याल से इसमें कुछ गलत नहीं है।”
बता दें कि बांग्लादेश को अपना आखिरी लीग मैच नेपाल के खिलाफ खेलना है और अगर वो जीतती है तो सुपर-8 राउंड में क्वालीफाई कर जाएगी।