31.2 C
New Delhi
Tuesday, May 6, 2025

T20 World Cup: फाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को दी सलाह

नई दिल्ली: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। टूर्नामेंट में टीम ने 7 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। टीम शानदार लय में है लेकिन फैंस विराट कोहली को मिस कर रहे हैं। यह स्टार बल्लेबाज अब तक इस टूर्नामेंट एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाया है और सात मैचों में केवल 75 रन बनाए हैं। वह केवल दो बार दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं। फाइनल मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली बल्लेबाजी में बदलाव की सलाह दी है।

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि कोहली को बड़ी पारी खेलने के लिए कैसे शॉट्स खेलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘यह फाइनल मैच है। यह एक बेहतर पिच पर खेला जाएगा जहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। मैं हमेशा से कहता आ रहा हूं कि कोहली को ऐसे शॉट्स खेलने चाहिए जो कि सेम बॉडी बैलेंस के साथ खेलते हैं। जब वह ताकत के साथ गेंद को दूर खेलने की कोशिश करते हैं तो बॉडी बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गेंद को मिस कर जाते हैं। उन्हें उस तरह का शॉट खेलना चाहिए जैसा उन्होंने रीस टॉपले की गेंद प मारा था। वहां शानदार बैलेंस दिखा था, उन्होंने बस गेंद को निचले हाथ से फ्लिक किया। उसे बस यही करना था।’ गावस्कर ने यह भी कहा, ‘कोहली बहुत ज्यादा मूव करते हैं, उसका सिर बहुत हिलता है जिससे उन्हें कोई मदद नहीं मिलती है। आप स्लो मोशन में देखेंगे तो समझ आएगा। आपको बस शांत रहना है और बड़ा स्कोर बनाना है।’

वहीं मोहम्मद कैफ ने कहा कि कोहली को एमएस धोनी को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा, “कोहली को यह याद रखना चाहिए कि साल 2011 में एमएस धोनी का विश्व कप भी अच्छा नहीं रहा था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में फॉर्म में आ गए हैं। एक छोटा सुझाव यह है कि कोहली स्लॉगिंग न करें। वह स्लॉगिंग लीग के खिलाड़ी नहीं है। वह गेंद को मेरिट पर खेल सकते हैं और किसी भी आक्रमण के खिलाफ हावी रह सकते हैं.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles