नई दिल्ली: अमेरिका की टीम का टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन जारी है। टीम गुरुवार को भले ही जीत हासिल न कर पाई हो लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी और उनके फैंस को मिनी हार्टअटैक जरूर दे दिया। इस बार टीम के जीत के हीरो बने बल्लेबाज एंड्रियास गस। वही खिलाड़ी जो चार साल पहले तक साउथ अफ्रीका में क्रिकेट खेल रहा था।
साउथ अफ्रीका टीम बुधवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खकर 194 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 74 रन की पारी खेली। अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रलवकर और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट झटके। इसके बाद अमेरिकी बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया।
टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रियास गस ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। 47 गेंदों में उन्होंने पांच चौके और 5 छक्के लगाए। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। अमेरिका 20 ओवर में केवल 176 रन ही बना सकी।
30 साल के एंड्रियास साउथ अफ्रीका में पैदा हुए। उनके क्रिकेट का सफर भी वहीं शुरू हुआ। उन्होंने साउथ अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट भी खेला। साल 2020 तक एंड्रियास साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम में जगह बनाने का सपना देख रहे थे लेकिन यह सबकुछ अगले एक साल में बदल गया। साल 2021 में अमेरिका आ गए। उन्होंने यहां फिर से क्रिकेट के जरिए पहचान बनाने की कोशिश शुरू की। गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया।
एंड्रियास की 80 रन की पारी अमेरिका के लिए किसी खिलाड़ी का तीसरा सर्वोच्च स्कोर हैं। इससे पहले साल 2022 में स्टीवन टेलर ने जर्सी बुलावायो के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए थे। वहीं एरॉन जेम्स ने इसी वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी। वहीं वह टी20 वर्ल्ड कप में नाबाद रहने वाले चौथे सालामी बल्लेबाज हैं।