नई दिल्ली: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर बोला था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में वह संघर्ष कर रहे हैं। सुपर 8 में टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ था। विराट कोहली ने टूर्नामेंट में पहली बार दहाई का आंकड़ा छूआ लेकिन केवल 24 रन ही बना पाए। फैंस को अपने स्टार खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह फिर निराश हुए। टूर्नामेंट में रनों के सूखे के बीच विराट कोहली को ब्रायन लारा का साथ मिला है।
विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे। उन्होंने 24 गेंदों में 24 रन बनाए। वह राशिद खान की गेंद पर मोहम्मद नबी को कैच थमाकर आउट हुए। कोहली ने अपनी पारी में केवल एक छक्का लगाया जो कि इस टूर्नामेंट में उनका पहला छक्का भी था। कोहली ने 100.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जबकि आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 154.69 था। उन्होंने टी20 लीग में 61.75 के औसत से रन बनाए थे। कैरिबियाई दिग्गज ब्रायन लारा का मानना है कि कोहली के बल्ले से अभी बड़ी पारी आनी है और फैंस को अपना भरोसा बनाए रखना चाहिए।
कोहली के आउट होने के बाद ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ’24 गेंदों पर 24 रन खास पारी नहीं है लेकिन यह अहम है कि उन्होंने क्रीज पर कुछ समय बिताया है। भारत ट्रॉफी जीतने के लिए एक कदम और करीब आ गई है। मुझे लगता है कि विराट कोहली अब और बेहतर करेंगे। वह बारबाडोस से एंटीगा जाएंगे। वहां वह कोशिश करेंगे और रन बनाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, ‘जब वह अपने फुल फॉर्म में होंगे तो कहानी कुछ और ही होगी। हमें उसे लेकर थोड़ा सब्र दिखाा चाहिए। अभी वर्ल्ड कप में काफी मैच बचे हैं और हम मैदान पर उसे बहुत कुछ करता देखेंगे।’ भारत को अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगा में खेलना है। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का औसत 96.5 का है। उनके रिकॉर्ड्स को देखकर फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिलेगी।