नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम का ऐलान कर चुकी है। इस टीम को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी राय रखी। कुछ इससे सहमत थे तो कुछ को शिकायत थी। अब जब टीम का ऐलान हो चुका है तो बात हो रही है प्लेइंग इलेवन की। टी20 वर्ल्ड कप के लिए एंबेसडर बनाए गए युवराज सिंह ने प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर अपनी पसंद बताई साथ ही यह भी बताया कि विराट कोहली को किस नंबर पर खेलना चाहिए।
युवराज सिंह ने कहा कि टीम के लिए जो दो विकेटकीपर चुने गए हैं उसमें वह ऋषभ पंत को तरजीह देते। उन्हें लगता है कि संजू सैमसन भले ही अच्छे फॉर्म में हो लेकिन पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। युवराज ने कहा, ‘‘मैं ऋषभ के साथ जाऊंगा। बेशक संजू भी काफी अच्छी फॉर्म में है लेकिन ऋषभ बाएं हाथ का खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी अधिक क्षमता है । वह कई बार ऐसा कर भी चुका है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में मेरा मानना है कि वह बड़े मंच पर मैच विजेता है।’’
युवराज सिंह ने यहां हार्दिक पंड्या का भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘टीम चुनी जा चुकी है। सेलेक्टर्स ने देखा कि खिलाड़ियों ने अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया है और फिर आईपीएल की फॉर्म पर गौर किया। सिर्फ आईपीएल की फॉर्म पर टीम का चयन नहीं किया गया है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन पर चयन करते तो हार्दिक को मौका नहीं मिलता क्योंकि वह लीग में अच्छी लय में नहीं थे। हालांकि भारत के लिए उसके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए, उसने भारत के लिए जो किया है, यह महत्वपूर्ण है कि वह टीम में है। मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी महत्वपूर्ण होने वाली है और उसकी फिटनेस भी महत्वपूर्ण होगी।’
युवराज सिंह ने इस बात से सहमत नहीं है कि विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के लिए तीसरा नंबर ही बेस्ट है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित और जायसवाल को ही ओपनिंग के लिए उतरना चाहिए। विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है और वह उसका स्थान है।’ युवराज सिंह के मुताबिक चौथे नंबर सूर्यकुमार यादव को आना चाहिए। वहीं पांचवें नंबप पर हार्दिक और फिर ऑलराउंडर शिवम दुबे को जगह दी है। गेंदबाजों में युवराज ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह औऱ स्पिनर युजवेंद्र चहल पर भरोसा जताया है।
युवराज सिंह की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।