नई दिल्ली: विराट कोहली टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। विराट कोहली के लिए आईपीएल 2024 काफी अच्छा बीता था और इसमें वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पूरे भारत और टीम इंडिया को उनके इस बार अच्छे प्रदर्शन की आस होगी। वैसे विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब जाकर भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें लेकर पूर्व कंगारू खिलाड़ी मैथ्यू हेडेन ने बड़ा बयान दे दिया।
कहा- विराट कोहली को टीम में मत रखो
मैथ्यू हेडेन का मानना है कि अगर विराट कोहली भारत के लिए ओपनिंग नहीं करते हैं तो उनकी इस टीम में जगह नहीं होनी चाहिए। हेडेन ने कहा कि आपके पास टीम में राइट-लेफ्ट बैंटिंग कांबिनेशन होनी चाहिए। आपकी टीम में शीर्ष पांच बल्लेबाज दाएं हाथ के नहीं हो सकते क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया जैसी विरोधी टीम एक छोर से एडम जंपा को लगाकर अपनी टीम को तहस-नहस कर देगी। हेडेन ने कहा कि कोहली को ओपनिंग करनी होगी वरना वह मेरी टीम में नहीं खेलेंगे बेशक वो शानदार फॉर्म में हों। आपको बता दें कि फिलहाल कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच ओपनिंग को लेकर टक्कर चल रही है।
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें रोहित शर्मा
हेडेन ने इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा काफी टैलेंटेज प्लेयर हैं और मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। टी20 क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है और वो इस पोजीशन पर खेलकर भारतीय टीम की बल्लेबाजी को और मजबूती प्रदान कर सकते हैं। हालांकि हेडेन ने जो सुझाव दिया है वैसा होता संभव तो बिलकुल भी नहीं दिख रहा है क्योंकि रोहित शर्मा अपनी बैटिंग क्रम में बदलाव करें ऐसा लगता नहीं है। वैसे इससे पहले सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली का समर्थन किया था।