वडोदरा: तमिलनाडु की 15 वर्षीय हंसिनी एम देश की सबसे युवा अंडर-19 राष्ट्रीय टेबल टेनिस विजेता बन गई हैं। हंसिनी ने अंतरराज्यीय जूनियर और यूथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में हरियाणा की सुहाना सैनी को 4-2 से पराजित किया। हंसिनी चेन्नई के पीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हैं। वह 2024 में अंडर-15 यूथ भारतीय टीम की सदस्य थीं और उनकी विश्व रैंकिंग 20 थी। 2021 में वह अंडर-13 राष्ट्रीय चैंपियन भी बन चुकी हैं। उनकी अंडर-13 वर्ग में विश्व नंबर एक की रैंकिंग रही है। वह विश्व टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट कई स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। 15 वर्ष की आयु में अंडर-19 वर्ग का खिताब जीतकर हंसिनी ने अपनी जबरदस्त प्रतिभा का परिचय दिया है। हंसिनी ने सुहाना को 1-11, 11-9, 13-11, 11-9, 10-12, 11-8 से कड़े संघर्ष के बाद हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र की काव्या भट्ट को 12-10, 11-7, 11-8, 5-11, 11-6 से हराया था।