भोपाल। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में आज से शुरू हुई दो दिवसीय प्रथम जिला रैकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आज कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही स्पर्धा में आज खेले क्वाटर फायनल के नतीजे इस प्रकार रहे:-यूथ गल्स में दृष्टि ने भव्याश्री को 2-1 से, खुशी ने समृद्धि को 2-0, सर्वगया ने अंशु पटेल को 2-1 से, गुनिका ने प्राशी को 2-0 से, महिला वर्ग में मानसी ने सर्वत्र्या को 3-0 से, बिंदिया ने मुदिता को 3-2 से, कातयानि ने संस्मृति मिक्षा को 3-1 से, खुशी से रियांशी को 3-0 से पराजित कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। वहीं पुरुष वर्ग में शिवम ने यशवर्धन को 3-0 से, पुष्पेन्द्र ने विक्रम ठाकुर को 3-0 से, दिव्यांश से आरव को 3-0 से, राज अहिरवार ने संतोष को 3-1 से, हर्ष ने कुणाल को 3-0 से, शैलेष ने अभिषेक को 3-1 से, हर्षित बघेल ने आर्यन चौरसिया को 3-1 से, रीतेश ने हर्ष शिल्पी को 3-0 से पराजित कर खेमी फायनल में प्रवेश किया। वहीं आयु वर्ग 13 में सूर्यांश ठाकुर ने मुदित मालपानी को सेमी फायनल में 2-1 से पराजित कर बड़ा उलटफेर किया। स्पर्धा के फायनल मुकाबले रविवार को खेले-जाएगे।