भोपाल : राधारमण समूह परिसर में चल रहे विहान 2024 वार्षिकोत्सव के अंतर्गत आज टेबल टेनिस, कबड्डी और बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले खेले गए। टेबल टेनिस में आरईसी के कौस्तुभ शर्मा विजेता रहे जबकि आरआईटीएस के अभिनव पटेल रनर अप रहे। कबड्डी में आरजीआई की टीम ने एक रोमांचक मैच में मुकाबला जीत ट्रॉफी अपने नाम की जबकि आरआईपीएस की टीम उपविजेता रही।
बैडमिंटन के तीन वर्गों में मुकाबले हुए। महिला वर्ग के सिंगल्स में समीक्षा तायड़े विजेता रहीं जबकि संस्कृति जैन उपविजेता बनीं। पुरुष वर्ग सिंगल्स में अभिनव पटेल विजेता रहे तथा अंकुश गुप्ता उपविजेता। पुरुष वर्ग डबल्स में विवेक गिरी और अमन प्रजापति की जोड़ी विजेता रही तो वहीँ अभिनव पटेल और अंकुश गुप्ता उपविजेता बने।
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं