नई दिल्ली: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक के बाद डबल्यूटीटी चैंपियंस भी इतिहास रच दिया। सालों से भारतीय टेबल टेनिस की पोस्टर गर्ल रही मनिका ने शनिवार को इस अहम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले पहली भारतीय खिलाड़ी बनी। मनिका ने फ्रांस के मोंटपेलियेर में चल रहे टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में महज 29 मिनट में जीत हासिल की।
मनिका बत्रा ने रचा इतिहास
मनिका बत्रा का सामना रोमानिया की 14वीं रैंकिंग वाली बर्नाडेट से था। दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी बत्रा ने 29 मिनट में 11-9, 6-11, 13-11, 11-9 से जीत दर्ज की। उन्होंने पेरिस ओलंपिक प्री क्वार्टर फाइनल में भी इसी प्रतिद्वंद्वी को हराया था। अब बत्रा का सामना चीन की कियान तियांयी से होगा। कियान ने अपनी हमवतन वांग यिडि को 11-7, 11-9, 13-11 से हराया।
अमेरिकी खिलाड़ी को मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
मनिका बत्रा ने बुधवार को एकतरफा मुकाबले में अमेरिका की लिली झेंग को 3-0 से हराकर महिला सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पेरिस ओलंपिक के एकल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने वाली मनिका ने 22 मिनट से भी कम समय में 11-4, 11-8, 12-10 से आसान जीत दर्ज की थी।
मनिका बत्रा के नाम कई मेडल
मनिका बत्रा ने भारत की सबसे सफल टेबल टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड (2018 गोल्डकोस्ट), एक सिल्वर (2018 गोल्डकोस्ट) और एक ब्रॉन्ज मेडल (2018 गोल्डकोस्ट) जीता है। इसके अलावा 2018 में जर्काता में हुए एशियन गेम्स में भी उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनिका बत्रा एशियन कप में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी थी। साल 2020 में उन्हें मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया।