भोपाल: सूर्यांश ने अदम्य को 3-0 और प्रशांत को भी 3-0 हराकर प्रथम जिला रैंकंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का अंडर-11 और अंडर-13 एज कैटेगरी के खिताब जीत लिए। इसी तरह हर्षित ने भी डबल खिताब जीते। उन्होंने अंडर-15 में मुदित की 3-0 और अंडर-17 के फाइनल में आख को 3-1 से हराया। अंडर -19 में हर्षित ने राज को 3-0 से, खुशी ने खुशी बघेल को 3-0, महिला वर्ग में मोमिता ने मनीषा को 3-0 से और पुरुष वर्ग में सुब्रोराय ने शिवम को 3-1 से पराजित कर खिताब जीते। टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर बालूसिंह यादव और अनूप जैन ने किया। आयोजन प्रमुख साबिर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में 135 खिलाड़ियों भागीदारी की।