भोपाल। मध्यप्रदेश ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने 37वीं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तीन पदक जीते हैं। इसमें दो स्वर्ण और एक कांस्य शामिल हैं। बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में खेली गई इस प्रतियोगिता के +78 किलो भारवर्ग में अकादमी के खिलाड़ी शाशांक शर्मा ने मध्यप्रदेश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं – 78 किग्राभार वर्ग में कुनाल धोसले दूसरा स्वर्ण पदक जीता। यहां -63 किलोग्राम भारवर्ग मेंं इशान शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ी ताइक्वांडो अकादमी के मुख्यकोच बीएलएन मूर्ति और अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी लतिका भंड़ारी से प्रशिक्षण हासिल करते हैं।