भोपाल। ताईक्वांडो की कैडेट नेशनल चैम्पियन मधुलिका पचोरिया और कुराश मे स्कूल नेशनल चैम्पियन अनिका शर्मा को तास क्लब का ’प्लेयर ऑफ ईयर’ चुना गया। तास क्लब, भेल के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन एक भव्य रंगारंग समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में लगभग 200 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।
तास क्लब ए सेक्टर पिपलानी, भेल में आयोजित रंगारंग समारोह की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। उसके बाद क्लब की लुभानी यादव और निकिता यादव ने भरतनाट्यम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह में इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में आयोजित इंट्रा क्लब जूडो, ताईक्वांडो व कुराश स्पर्धा के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में क्लब के सीनियर खिलाड़ी तथा कैम्प में शामिल खिलाड़ी सपरिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय आलंपिक संघ मे सह सचिव बीएस कुशवाह ने कहा कि तास क्लब के द्वारा विगत तीन दशकों में मार्शल आर्ट खेल में जो उपलब्धि अर्जित की है वह बहुत ही विशिष्ट है। यहॉ के खिलाड़ियों ने भोपाल व प्रदेश का गौरव बढाया है और कम सुविधाओं के बाद वह काबिले तारीफ है। भेल के डीजीएम सपन सोहाने ने भी उपस्थित खिलाड़ियों के पालकों से निवेदन किया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल मैदानों पर भी जाने दे, जो उनके जीवन में सदा काम आयेगा। क्लब के अध्यक्ष करनैल सिंह ने क्लब की स्थापना से लेकर आज तक की क्लब की बढ़ती लोकप्रियता व खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गर्व महसूस किया। खेल अधिकारी जोस चाको ने भी तास क्लब की उपब्धियों की भूरी-भूरी प्रसंशा की।
लगभग तीन घंटे चले इस भव्य रंगारंग समारोह में सर्वश्री बीएस कुशवाहा, करनैल सिंह, विजय सिंह कठैत, अध्यक्ष भेल कर्मचारी यूनियन, एमआईसी मेंबर सुरेन्द्र वाडिका, खेल अधिकारी जोस चाको, संतोष साहू, अध्यक्ष एक प्रयास जन कल्याण सेवा समिति, राजेन्द्र प्रसाद, समाजसेवी योगेन्द्र नाथ कौशल, नगीन बारकिया, प्रलय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास, डीएस धुर्वे, चंद्रकांत चौधरी, संजय सरकार इत्यादि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रशिक्षण शिविर के कोच पी शौकत अली, आनंद ठाकुर, शंकर मोरे, विवेक स्वामी, संजय शर्मा, सुमन्त, जोगेन्द्र तिवारी व स्मिता गणेश को भी सम्मानित किया गया। समारोह मंे मप्र ताईक्वांडो संघ के सचिव राजेश यादव, विवेक स्वामी, शौकत अली, विजय वाथवी, संदीप सिंह, दीपक कठैत, अहमद अली, अनिल सिंगेवाड़, स्मिता इत्यादि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कमेन्टेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने किया तथा विश्वामित्र अवार्ड़ी अंतरराष्ट्रीय कोच सुरेश श्रीवास्तव ने सबका आभार माना।
सम्मानित खिलाड़ी- मधुलिका पचोरिया, मुस्कान पाल, अर्जुन कमारिया, शिवानी चौबे, गणेश बहादुर शाही, काव्या वर्मा, कशिश लुहेडा, पी नदीम अली, पी आलिया, मानसी वाधवानी, राहुल चौधरी, मीनाज़, लक्ष्य माझी, अर्जुन कुमाल, वर्षा सोनोने, अमृत राज गोटे, अनिका शर्मा, संजना उपासनी, नीलम कनौजिया व दृष्वी पाल।